जयपुर: विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों का पारा चढ़ते ही जा रहा है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए पूरजोर ताकत झोंक रही है। सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी भाजपा के केंद्रीय नेताओं का दौरा भी प्रदेश में तेज हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री कल यानि 20 नवंबर को जयपुर पहुंचे और एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोल की कीमत को कम करने का ऐलान किया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने जयपुर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मुझसे पूछा जा रहा है कि अगर राजस्थान में भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य में क्या बदलाव आएगा? सबसे पहले, मुझे विश्वास है कि भाजपा आगे है।” यहां सरकार बनाने का निश्चय है और, एक बार जब हम सत्ता में आएंगे, तो हम राजस्थान में पेट्रोल की कीमत देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाने के लिए काम करेंगे। राजस्थान में पेट्रोल सस्ता होगा अगर हम चुने जाते हैं तो कम से कम 11.80 रुपए प्रति लीटर की सस्ता होगा।”