रिपोर्टर//जितेश्वर साहू tv 36 हिन्दुस्तान
मुंगेली //जिले के मुंगेली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोढार में नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ महामाया मंदिर के सामने में समर्थन – सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट के सदस्य मनीष कपले,काजोल सरकार और पंकज दास द्वारा कोविद-19 के टीकाकरण के जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक ” राक्षस करोना और बाहुबली टीका ” का मंचन किया गया ।जिसके माध्यम से पूरे समाज को कोविड-19 के 3 खुराक लगवाने के लिए संदेश दिया गया ,इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया जिससे लोग अधिक से अधिक जागरुक ,जिसमे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि गण के साथ -साथ ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित हुए ,इसके साथ ही राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य गण का पूर्ण सहयोग रहा नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों स्कूली बच्चों को पुरस्कार वित्तरण किया गया ,इस अवसर पर संस्था के जिला समन्वयक पंकज दास ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे कोरोना टीका आवश्य लगवाए जिससे कोरोना बीमारी का खतरा पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके और सभी सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे यह प्रयास हमारे गांव देश को सुरक्षित करने का उच्च कार्य है ,,