बिहार के पूर्णिया जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डॉक्टर की जगह जेनरेटर ऑपरेटर लोगों का इलाज करते हैं। एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा था। उस समय ड्यूटी पर डॉ. मृगेश कुमार मौजूद थे। वे अपने कक्ष में वीडियो देखते बैठे रहे। उनकी जगह पर हॉस्पिटल में जेनरेटर ऑपरेटर के रूप में तैनात विक्की कुमार ने मरीज का इलाज किया। इस बार स्वास्थ्य सेवा की पोल खुल गई।
वीडियो वायरल होने के बाद अब सिविल सर्जन ने जांच करवाने का भरोसा दिया है। मरीज भवानीपुर थाना के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। उस शख्स का इलाज डॉक्टर ने नहीं बल्कि जेनरेटर ऑपरेटर ने किया जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। जिस समय जेनरेटर ऑपरेटर मरीज का इलाज कर रहा था उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मृगेश अपने मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे।
कुछ दिनों पहले ही भवानीपुर अस्पताल निरक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिया था कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई कमी न आए और मरीजों को हर सुविधा मिले। हालांकि इस अस्पताल की कुव्यवस्था का आलम यह है कि मरीजों का इलाज एक जेनरेटर ऑपरेटर के द्वारा किया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय नेता कृष्ण कुमार गुप्ता ने घटना पर नाराजगी जताई।