रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 28 अप्रैल को बैलाडीला और दल्लीराजहरा एफ.एम. ट्रासंमीटर का शुभारंभ करेंगे. दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला और बालोद जिले के दल्लीराजहरा में स्थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा.
बता दें कि देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर (FM transmitter) स्थापित गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं. देशभर में 91 नए एफएम ट्रासंमीटर के प्रारम्भ होने से एफएम कवरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत होगी