रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 10:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके पूरे प्रवास का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक श्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर में दो घंटे और 40 मिनट रुकने वाले हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में हाई लेवल की बैठक ली है। प्रधानमंत्री के राजधानी रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की है। मुख्यमंत्री ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी करीब चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम ऐसे समय में आ रहे हैं, जब राज्य में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा भी पीएम की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी में है।