दंतेवाड़ा। जिले में नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, डीआरजी, यंग प्लाटून सीआरपीएफ व भांसी थाना की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी पुलिस ने चार नक्सलियों को धर दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों में दो पर एक लाख का इनाम है। बताया जाता है कि ये नक्सली 14 वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिए थे।
बता दे कि पुलिस जवानों की टीम गहनार, कोंडागांव, हुर्रेपाल व बेचापाल के जंगल पहाड़ी में सर्चिंग के लिए निकले थे, तभी पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने आरोपियों ने अपना नाम बोटी उर्फ बोदरू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल गायतारापारा मिलिशया कमांडर, लक्ष्मण हपका निवासी एटेपाल पटेलपारा हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष, मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पंचायत मिलिशया सेक्शन कमांडर व सोनारू मरकाम निवासी मिरतुर डीएकेएमएस सदस्य के रूप में हुई है। ये सभी आगजनी मामले में शामिल थे। नक्सली बोटी उर्फ बोदरू और लक्ष्मण पर एक-एक लाख का इनाम है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।