कबीरधाम : चार साल की मासूम के सेक्सुअल हरासमेंट मामले में पुलिस ने दो शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। जिन दो शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है, उनमें वाइस प्रिंसिपल सोनाली पात्रा व कक्षा शिक्षक अंजना कन्नौजे शामिल हैं। दरअसल 7 फरवरी को कवर्धा के शहर के निजी स्कूल में 4 साल की मासूम से सेक्सुअल हरसमेंट की घटना हुई थी।
कलेक्टर ने इस मामले में जांच टीम गठित की थी। पुलिस जांच के बाद इस घटना में दोषी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल व कक्षा शिक्षक को गिरफ्तार किया है। वाइस प्रिंसिपल सोनाली पात्रा व कक्षा शिक्षक अंजना कन्नौजे को लापरवाही बरतने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी बस कंडेक्टर व प्राचार्य को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने पूरे मामले मे अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे इस पूरे प्रकरण मे 6 सदस्यीय जांच टीम गठित किया था। जांच रिपोर्ट सौपने के बाद और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट मे स्पष्ट नही हुआ है कि आखिर इस घटना में और कौन कौन दोषी है। पुलिस व जिला प्रशासन के संयुक्त टीम जांच मे जुटी है। दोनों महिलाओं को पुलिस अभिरक्षा मे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है