भाटापारा। प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। प्रतिदिन पुलिस विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार में पुलिस विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिसके लिए सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के तहत बलोदा बाजार में 2 एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। 2 एएसआई सहित छह प्रधान आरक्षक और 22 आरक्षक के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करना है।
यहां देखें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना
नरेंद्र मार्कंडेय को सिमरा थाना में पदस्थ किया गया जबकि प्रकाश कुमार जांगड़े को भाटापारा ग्रामीण नियुक्त किया गया। लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा को थाना पलारी भेजा गया है। इसके अलावा राजेंद्र तिवारी को यातायात शाखा भाटापारा पवन डेरिया को थाना गिद्धौरी, परमानंद रथ को पुलिस चौकी तवन, ओंकार सिंह राजपूत को पलारी थाना, पितांबर घृतलहरे को पुलिस चौकी वसा और कमलेश मरावी को अजाक थाना भेजा गया है।