मऊगंज:-हनुमना थाना क्षेत्र
इन दिनों चोर लुटेरे अपराधियों का सरणस्थली बन चुका है आए दिन चोरी डकैती लूट आगजनी जैसी घटनाएं आम हो चुकी है माह भर के अंदर दर्जन भर से अधिक चोरी व लूट आगजनी की घटनाओ के बावजूद पुलिस प्रशासन के रवैया में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया जहां सीधी रोड के शंकर लाल गुप्ता की 884000 की चोरी के चोरों का खुलासा हुआ नहीं था कि चार-पांच अगस्त की दरयानी रात चार-चार घरों में चोरियां एवं 6 सजावट हुआ डीजे वाहनों में दहशतगर्दो द्वारा आग लगाकर पुलिस प्रशासन को जहां चुनौती दी गई थी वही महज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर खाना पूर्ति के बाद 2 दिन भी नहीं बीते की 7-8 की दरमियानी रात एक बार फिर पांच पांच वाहनों के स्टेपनी निकाल कर एक वाहन का कांच तोड़कर चोरों ने यह सिद्ध कर दिया कि हनुमाना थाना क्षेत्र में प्रशासन नाम की चीज नहीं पुलिस सुस्त अपराधी मस्त दिख रहे हैं उनके हौसले बुलंद है बताया जाता है कि पीड़ितों द्वारा संदेहियोयों के नाम भी बताए जाने पर भी संदेशों के विरुद्ध नहीं होती कार्यवाही। । उल्लेख करना आवश्यक है कि 7 8 अगस्त की दरमियानी रातनगर परिषद एरिया मसूरिहा के सोहनलाल गुप्ता हनुमन नगर पुराना थाना क्षेत्र के बल्लू गुप्ता एवं पप्पू गुप्ता तथा बड़कुड़ा के दयाशंकर गुप्ता कुल चार लोगों के पांच चार पहियावाहनों के स्टेफनी निकालने के साथ ही दयाशंकर गुप्ता की बुलोरी के कांच भी तोड़ दिए पुलिस कहां गस्त करती है भगवान ही मालिक है। बिजली की चौपट व्यवस्था के चलते भी होती है ऐसी घटनाएं एमपीईबी हनुमना में जब से सब इंजीनियर कुशवाहा की पदस्थापना हुई है तब से बिजली से लेकर 27- 27 घंटे तक हनुमना की बिजली गोल होना एक रिकॉर्ड कम कर दिया है जिसका भी फायदा उठाकर चोर उचक्के उठेगी दहसत गर्द अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं एक और पुलिस प्रशासन की चरमराई व्यवस्था दूसरी ओर विद्युत विभाग की कर्मी व्यवस्था ने अपराधों में इजाफा करने में आज में घी का काम किया है क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक एवं गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित कर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है