दिल्ली:- पुलिस ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के दफ्तर और उससे जुड़े कई पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी मंगलवार की सुबह कई पत्रकारों के घरों पर पहुंचे और उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त कर लिए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई न्यूजक्लिक पोर्टल और उससे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए एक नये केस के सिलसिले में की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने पोर्टल के लिए काम करने वाले जिन लोगों पर कार्रवाई की है, उनमें परॉन्जय गुहा ठाकुरता, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं.
कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए ले जाया गया
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश और परॉन्जय गुहा ठाकुरता समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड के दफ्तर में भी ले जाया गया है. लेकिन पीटीआई के मुताबिक अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उर्मिलेश से मिलने की कोशिश कर रहे उनके वकील का कहना है कि वे सुबह 10 बजे से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें एफआईआर या उनके मुवक्किल पर लगाए गए आरोपों के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.