जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जप्ती का नया रिकॉर्ड बनाया है। निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में जप्ती का आंकड़ा एक हजार करोड़ के पास पहुंच गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जून से अब तक 892 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद पिछले 15 दिनों में 244 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है। इसमें अवैध शराब, ड्रग्स एवं मादक पदार्थ, सोना-चांदी, फ्रीबीज तथा अन्य सामान शामिल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेंसियों ने 39 करोड़ 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ जब्त किए गए। इसके अलावा 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। जिसकी कुल कीमत 20 करोड़ 12 लाख रुपए है। सुरक्षा एजेंसियों ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना-चांदी व अन्य बहुमूल्य धातुएं जब्त की हैं।