जशपुर: बच्ची को विषम परिस्थिति में रक्तदान करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विगत दिनों में जिला चिकित्सालय जशपुर में एडमिट 02 व्यक्ति एवं 01 बच्ची को ब्लड की अत्यंत आवश्यकता होने पर जिला पुलिस बल जशपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ब्लड डोनेट करने को तैयार हो गये। रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं प्र.आर. 405 रत्नेश यदु द्वारा संतोष साय को रक्तदान किया गया,आरक्षक (चा) संजीवन तिर्की एवं आर. 780 सुरेश सोनवानी द्वारा बेबी प्रिया यादव को एवं आर. 465 अनिरूद्ध पातर द्वारा प्रफुल्ल तिग्गा को रक्तदान कर एक आदर्श प्रस्तुत किया गया।
जशपुर पुलिस हमेशा रक्तदान हेतु तत्पर है, समय-समय पर रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान किया जाता है। अभी तक 500 से अधिक लोगों को रक्तदान किया जा चुका है। उक्त सभी रक्तदाताओं को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।