रीवा:- पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
घटना का विवरणः । दिनांक 02/06/24 को फरियादी प्रेमलाल चतुर्वेदी निवासी मौहरिया ने थाना में रिपोर्ट किया कि दिनांक 28/05/24 को सिरमौर चौराहा में अज्ञात ऑटो चालक तथा उसमे बैठे एक व्यक्ति के द्वारा इसके शर्ट की जेब से 50000 रुपए चोरी कर लिया गया है जिस पर थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 281/24 धारा 379 आईपीसी कायम किया जाकर विवेचना क्रम में पूर्व में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था । मामले में फरार आरोपी मोहम्मद असलम उर्फ भैय्यू पिता अब्बू कलाम उम्र 48 वर्ष निवासी रानीगंज घोघर रीवा को आज दिनांक 11/02/25 को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका नगदी रकम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जाकर कार्यवाही की गई है।
पकड़े गये आरोपी का नाम- 1. मोहम्मद असलम उर्फ भैय्यू पिता अब्बू कलाम उम्र 48 वर्ष निवासी रानीगंज घोघर थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा
जप्त मशरुका – 5000 रुपए नगदी
महत्वपूर्ण भूमिकाः-
उनि शिवा अग्रवाल, प्र आर रामकृष्ण तिवारी, प्र आर मकरध्वज तिवारी, आर. पियूष मिश्रा, आर. विकास तिवारी, आर. विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।