बुरहानपुर। पुलिसकर्मियों को जनता का रखवाला कहा जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से वर्दी पर दाग लगाने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में घुत एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यहां के जिला अस्पताल मार्ग पर आज दोपहर पुलिस ने निर्भया वाहन ने कार सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसके बाद सड़क पर ही जोरदार हंगामा खड़ा हो गया और देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। जिस कारण कुछ समय के लिए जाम के हालात बन गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालबाग थाना पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए यातायात को सुचारू किया। जानकारी के मुताबिक वाहन चला रहा पुलिस कर्मी शराब के नशे में था। तो वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि शराब के नशे में पुलिस कर्मी लोगों से किस तरह बदसलूकी करते नजर आ रहे है।