मऊरानीपुर विकास खंड मऊरानीपुर के ग्राम धोररा में हत्या कि सूचना पर झांसी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह सहित कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार घटना स्थल पर मौजूद लड़की के पिता बबलू ने बताया की शुक्रवार की सुबह खेत के किनारे नदी में कपड़े धोने तथा खेत की देख रेख़ करने पुत्री माया के साथ पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए लगभग आधा दर्जन से अधिक युवक व दो युवतियां मौजूद थीं उन्होंने मेरी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष होगी कुल्हाड़ी से वार कर दिया जब तक हम पहुंच पाते की मैने खून देखकर दौड़ लगा दी पास में बने खेत पर गया ओर पड़ोसी को बताया जब तक हत्यारे भाग चुके थे बबलू पुत्र मुन्ना लाल प्रजापति ने दिए पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सलीम खान मजीत खान रफित खान,फुल खान श्री मती कुरेसा पुत्र गड़ अज्ञात निवासी बिजरवारा,एक महिला अज्ञात धर्मपाल सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह, राम जीत पुत्र चंद्रपाल निवासी दोर्रा के विरूद्ध धारा 147,148,149,307,302 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया
झाँसी से टीवी 36हिन्दुस्तान चैनल के लिए ब्यूरो सतेन्द्र कुमार