नई दिल्ली:– लोकसभा में नेता प्रतिक्षा राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे। यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के स्टूडेंट्स को भारत की राजनीति, इकोनॉमी और भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की।
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे बदल दिया
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने मेरे काम के प्रति सोचने के तरीके को मौलिक रूप से बदल दिया। इसने राजनीति को देखने के मेरे नजरिए, हमारे लोगों को देखने के मेरे नजरिए, उनके साथ संवाद करने और उनकी बात सुनने के मेरे नजरिए को बदल दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में कई लोग शामिल थे। देश की राजनीति में नफरत का मौहाल है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के जरिए प्रेम की राजनीति की शुरुआत हुई। उन्होंने रोजगार की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताते हुए कहा कि देश ने उत्पादन पर ध्यान नहीं दिया।
राहुल गांधी ने उठाया रोजगार का मुद्दा
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘चीन ने अपने देश में उत्पादन पर ध्यान दिया। वहां रोजगार की समस्या वहां इसलिए नहीं है। भारत में अधिकांश चीजें मेड इन चाइना है। चीन की नीति उसे रोजगार देने में सफल बनाती है।’
राहुल ने कहा कि 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का बैंक कर्ज माफ कर दिया गया है। इतने पैसे से इंडस्ट्रीज खड़ी हो सकती थी। जब हम कर्ज माफी की बात करते हैं, तो मीडिया हमसे सवाल पूछती है, लेकिन जब 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए जाते हैं, तो कोई सवाल नहीं उठता।