New Delhi : आज के दौर में हर कोई अच्छी नौकरी की तलाश में है, अगर आप भी ऐसे है जो रोज़गार की तलाश में है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका बन सकता है। Indian Post ने तमाम अभ्यर्थियों के लिए Post Office Recruitment 2022 नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 266603 से अधिक की पदों को भरा जाएगा।
पदों का नाम –
ग्रामीण डाक सेवक, पियून
नोटिफिकेशन को लेकर जो अपडेट आ रही है उसके आधार o66पर यह कहा जा सकता है कि आगामी कुछ दिनों में यह नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। देशभर में 50000 से भी अधिक पद रिक्त हैं।
आवेदन फॉर्म शुल्क)जेड
General (UR) (सामान्य) : 100 रुपए, EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) : 100 रुपए, OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) : 100 रुपए, SC (अनुसूचित जाति) : 0 रुपए, ST (अनुसूचित जन जाति) : 0 रुपए, Female (महिला) : 0 रुपए, PH (दिव्यांग) : 0 रुपए
Age (आयु) –
Minimum Age (न्यूनतम उम्र) : 18 Years
Maximum Age (अधिकतम उम्र) : 40 Years
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) –
Minimum Qualification (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता) : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास
Other Degree/Certificate Need (अन्य डिग्री/प्रमाणपत्र) : उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
ऐसे करें आवदेन (How To Apply) –
– इन पदों भर्ती निकलने के बाद आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विजिट करना होगा।
– यहां भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक और चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए लिंक दिखेगा।
– इसपर क्लिक करने के बाद आगे एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
– यहां मांगी गई जानकारियों को भरने के बाद सबमिट करें और फीस का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट करें।