राज्य सरकार ने डाक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। वेटिंग लिस्ट से कुल 73 चिकित्सकों का पोस्टिंग आर्डर जारी किया गया है। चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को तीन साल तक परिवीक्षा अवधि में काम करना होगा।
सभी सफल अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वो 20 दिन के भीतर अपने पदस्थापित जगहों पर जाकर चार्ज लें। अधिकांश डाक्टरों की पोस्टिंग सुदूर जगहों पर अलग-अलग प्राथमिक, जिला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है।