मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने लोरमी स्थित आन्या हास्पिटल में ईलाज के दौरान प्रसूता महिला की मौत के संबंध में जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने मुंगेली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर टीम गठित करने निर्देशित किया है। उन्होंने प्रकरण की पूर्ण जांच कर मृत्यु का कारण सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।
गौरतलब है कि ग्राम सल्हैया चैंकी जूनापारा की रहने वाली शारदा राजपूत पति दुर्गेश राजपूत को 27 अक्टूबर की रात लोरमी स्थित आन्या अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी आपरेशन के दौरान मौत हो गई थी।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ईलाज के दौरान लापरवाही और प्रसूति रोग विशेषज्ञ की अनुपस्थिति में आपरेशन करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि संबंधित अस्पताल नर्सिंग होम एक्ट अंतर्गत बिना पंजीयन के संचालित हो रहा था। मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ को जांच टीम गठित कर विस्तृृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।