कोरबा /आगामी 9 मार्च 2024 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत प्रारंभ होनी है, लोक अदालत की तैयारी समस्त जिले में पूर्ण रूप से जोरो पर हैं,आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु सत्येंद्र कुमार साहू जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्री लिटिगेशन प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकृत किए जाने के प्रयास में कार्य करते हुए सभी बैंक़ो के उपस्थित बैंक अधिकारीयों /शाखा प्रबंधकों की बैठक ली गई इसमें सिविल न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक मामले चेक बाउंस के मामले मोटर दुर्घटना दावा बैंक रिकवरी संबंधी प्रकरण रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें मुकदमा पूर्वाद भी लोक अदालत में प्रस्तुत कर राजीनामा द्वारा निराकृत किए जा सकते हैं बैंक संबंधी उन रिकवरी मामलों में मामलों में शासन से समन्वय स्थापित आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने के सहित लोक अदालत में समझौता किए जाने के लिए आवश्यक समस्त कदम उठाये बैंक संबंधी जनहित आवश्यक नियमों एवं कानून को आम जनता के बीच प्रसारित किए जाने जैसे समस्त विषयों पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा समस्त बैंक अधिकारियों से चर्चा की गई! अदालत में प्रस्तुत किए जाने के पूर्व ही लोक अदालत में राजीनामा द्वारा निराकृत किए जा सकते हैं बैंक संबंधी उन रिकवरी मामलों में शासन से समन्वय स्थापित कर आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने के सहित लोक अदालत में समझौता किए जाने आवश्यक समस्त कदम उठाये जावे बैंक संबंधी जनहित में आवश्यक नियमों कानून को आम जनता के बीच प्रसारित किए जाने जैसे समस्त विषयों पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष के द्वारा समस्त बैंक के अधिकारियों से चर्चा की गई!
उक्त बैठक में जिले के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंध उपस्थित रहे सचिव,/ व्यवहार न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शीतल निकुंज द्वारा नेशनल लोक अदालत के आयोजन एवं उद्देश्यों को उक्त बैठक में उपस्थितअधिकारियों से चर्चा भी की गई।
गई।