नई दिल्ली:– बकरीद के दौरान पटना में बकरों की सबसे बड़ी मंडी जगदेव पथ पर बकरी बाजार लगती है. यहां दूर दूर से लोग बकरे की खरीदारी करने पहुंचते हैं. जानकार बताते हैं कि पिलर नंबर 4 के आगे ब्रिज के नीचे जो खाली जगह है वहीं, अधिकांश लार्ज ब्रीड के बकरे मिलते हैं. यहां पर बकरी बेचने वाले कारोबारियों ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत से अधिक बकरों की बिक्री भी हो चुकी है. हालांकि, यहां अबतक सबसे महंगा एक जोड़ा बकरा 1 लाख 50 हजार में बिका है. यह बकरा यूपी के गाजीपुर का था. दोनों का वजन तकरीबन 2 क्विंटल था. जिसे फुलवारीशरीफ के एक खरीदार ने खरीदा.
दुकानदार मो. सद्दाम ने बताया कि उनके हर एक बकरे का वजन 90 से 100 किलो है. सद्दाम की मानें तो ज्यादातर बकरे एक साल से दो साल के बीच के हैं. इन्हें टॉनिक, चना, चने की दाल, ड्राई फ्रूट खिलाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि बकरों को दिन में कई बार पानी पिलाते हैं. साथ ही कम से कम दो बार साबुन से नहलाते भी हैं. राजधानी पटना में गर्मी अधिक होने की वजह से बकरों को छाया में ही रखते हैं.
19 जून तक बिकेंगे बकरे
बकरी बाजार के डेविस मलिक ने बताया कि इसबार साधारण बकरे की कीमत पिछले साल की तरह ही 10 से 12 हजार है. बताते चलें कि बकरे की कुर्बानी 17 जून की सुबह से 19 जून को असर की नमाज से पहले तक होगी. 19 जून तक बकरे की बिक्री होगी. अभी बाजार में करीब 8 से 10 हजार बकरे हैं.
विभिन्न जगहों से पहुंचे हैं कारोबारी
बता दें कि बकरीद के पहले जगदेवपथ पर बिहार समेत कई राज्यों के कारोबारी अपना अपना बकरा लेकर पहुंचते हैं. सबसे अधिक यहां यूपी के मऊ, आजमगढ़ जिलों से कारोबारी पहुंचे हैं. वहीं, बिहार के आरा जिले से भी कई कारोबारी यहां पहुंचे हैं. बता दें कि बकरीद का चांद होने के बाद से ही मंडी में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है.
यूपी के गाजीपुर से आए तोतापरी और हंसा नस्ल के बकरे मंडी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन्हें रोज दो बार नहलाया भी जाता है. चारे में इन्हें स्पेशल डाइट दी जाती है. पटना के ही बकरी पालक डेविस मलिक बताते हैं कि ये जानवर फीड और ब्रीड पर ही बड़े होते हैं. अगर अच्छे ब्रीड के जानवर को सही तरह से फीड जाए तभी ये एक क्विंटल के वजन तक पहुंच पाते हैं. इनकी कीमत भी इनके वजन से ही निर्धारित होती है.
डेविस की माने तो दुकानों में जहां 800 से 1000 रुपए प्रति किलोग्राम तक मटन की कीमत है. वहीं, बकरी मंडी में 500 किलोग्राम के हिसाब से इनका रेट तय होता है. जैसे अगर बकरा 30 किलो का है तो उसका रेट 15000 रुपए होना चाहिए.