अगर आप शाओमी रेडमी के फैन हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इन दो फोन पर ज़रूर नजर डाल सकते हैं. वह इसलिए क्योंकि शाओमी रेडमी के 2 फोन के दाम में कटौती हो गई है.
शाओमी के फोन को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी अपने फोन में खास फीचर्स देती है, लेकिन कीमत को ऐसा रखती है कि किसी को भी फोन खरीदने का मन कर जाए. अब ऐसे में अगर आपको ये मालूम चले कि कंपनी ने अपने दो फोन के दाम में कटौती कर दी है तो कैसा होगा आपका रिएक्शन. हो जाएंगे न आप भी एकदम खुश. दरअसल कंपनी ने दो पॉपुलर फोन रेडमी नोट 12 4जी और रेडमी 12 4जी के दाम में कटौती कर दी है.
Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G को नई कीमत पर लिस्ट कर दिया गया है, और इन फोन के 6GB रैम, 128GB स्टोरेज मॉडल्स की कीमत को कम कर दिया गया है.ये है नया दाम!शाओमी रेडमी नोट 12 4G की कीमत अब 13,999 रुपये से कम होकर 12,999 रुपये हो गई है. जबकि रेडमी 12 4G की कीमत 10,999 रुपये से कम होकर 10,499 रुपये कर दी गई है.