दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को दुर्ग में एक बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे, यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब प्रधानमंत्री 4 नवंबर को दुर्ग में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली से 20 विधानसभा क्षेत्र को कवर करने का रणनीति बनाई गई है।
बता दें कि 2 नवंबर को नरेन्द्र मोदी कांकेर जिला मुख्यालय के नरहर देव हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से कांकेर जिला के साथ कोंडागांव और केशकाल विधानसभा क्षेत्र एवं धमतरी जिले के कुरूद, सिहावा, नगरी और धमतरी विधानसभा क्षेत्र और बालोद जिला की डौंडी लोहारा, बालोद एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र को राजनीतिक दृष्टि से कवर करने की रणनीति बनाई गई है।