नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मानहानि के केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद संसदीय सदस्यता रद्द की जा चुकी है. इस पर कांग्रेस के सभी नेताओं में रोष हैं. राहुल के ऊपर लिए गए इस एक्शन पर अब पार्टी के नेता बैठक में शामिल हुए हैं और आगे की रणनीति की योजना बना रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की बैठक में एक सांसद ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि सभी सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने इस मीटिंग में कहा है कि कर्नाटक में चुनावों में पूरी ताकत दिखानी है. अगर पार्टी कर्नाटक में चुनाव जीतती है तो बीजेपी को अपने आप जवाब मिल जाएगा. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा है कि आगे क्या करना है इसले लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. इसके बाद से कमेटी ही देखेगी कि क्या फैसले लेने हैं. हालांकि इस मीटिंग में राज्यों की विधानसभाओं में भी विरोध प्रदर्शन करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई है
मामले में जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद राजनीतिक रणनीति पर चर्चा हुई है. सिंघवी ने इस दौरान कानूनी कदमों के बारे में सभी नेताओं को ब्रीफ किया है. जयराम ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी में नई उमंग आई है. अब इस तरह की राजनीति पर कांग्रेस पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में सोच रही है