
सतना /30 जुलाई मेदॉंता अस्पताल गुड़गाँव के प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पिछले वर्षों की भाँति आगामी 6 और 7 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण नगर सतना में होना निश्चित हुआ है व्यवस्था संबंधी बैठक सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र , वरिष्ठ समाजसेवी मणिकांत महेश्वरी, प्राचार्य विष्णु दत्त त्रिपाठी व्यवस्थापक विकास पांडेय की गरिमामय उपस्थिति में

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माता की वंदना तदुपरांत आरती
सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मणि कान महेश्वरी विद्यालय प्राचार्य व्यवस्थापक ने प्राध्यापक सुधीर श्रीवास्तव सेवानिवृत्त होने पर अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने कहा है कि समय का ध्यान रखते हुए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंजीयन किया जा रहा है 2 अगस्त रात्रि 12:00 बजे से पंजीयन बंद कर दिया जाएगा असुविधा से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन से या ऑनलाइन क्लियोस के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं।

चलित बस में हाई टेक्नोलॉजी की मशीनों के द्वारा मरीजों की जांच की जाती है
जिसमें हार्ट संबंधित रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी एवं जोड रोग, सॉंस की बीमारी, पेट संबंधी बीमारी के विश्व प्रसिद्ध डाक्टरों से मुफ़्त परामर्श कर जॉंचें करा सकते हैं। सभी जाँचें बिलकुल फ़्री होंगी। चलती फिरती बस में बना है मेदॉंता का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस मल्टी स्पेश्यियलिटी हैल्थ चैक अप कैंप में आठ प्रकार की जॉंचें होंगी बिलकुल फ्री।
ब्लड प्रेशर, ई.सी. जी., सुगर, तीन माह की सुगर की जॉंच, हड्डी रोगों की जॉंच, छाती का एक्स-रे, महिलाओं के स्तन कैंसर की जॉंच, फेंफडों की जॉंच, सब फ़्री में होगी और वह भी विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरूग्राम दिल्ली की टीम द्वारा।
पहले आयें- पहले पायें। भीड़ से बचने हेतु सेवा न्यास की वेबसाइट www. nyas.gpmsevanyas.org पर आन लाइन रजिस्ट्रेशन करायें व अपना एपाइंटमेंट पक्का करायें।