चंडीगढ़:- पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. बता दें, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह के समय मतदाताओं में कम उत्साह दिखा. मतदान शाम 6 बजे तक होगा.
पंजाब के बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों के दौरान लोकसभा के लिए चुने गए थे, इसलिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं. तीन महिलाओं सहित 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 6.96 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.
उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कांग्रेस की अमृता वाडिंग, जतिंदर कौर, आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल और भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों सहित प्रमुख दावेदारों के भाग्य का फैसला होगा.
अमृता वाडिंग पंजाब कांग्रेस प्रमुख और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग की पत्नी हैं. जतिंदर कौर गुरदासपुर के सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं.
अर्धसैनिक बलों के साथ 6 हजार पुलिसकर्मी भी तैनात
करीब 7 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इसलिए 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. चार हलकों में अर्धसैनिक बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं. पंजाब पुलिस के करीब 6 हजार कर्मचारी भी मोर्चा संभालेंगे. सभी बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग होगी.
चारों सीटों पर पोलिंग बूथ
डेरा बाबा नानक सीट पर कुल 1 लाख 93 हजार 268 मतदाता हैं. 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 61 संवेदनशील हैं. चब्बेवा में कुल 1 लाख 59 हजार 254 मतदाता हैं. 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 50 संवेदनशील हैं.
गिद्दड़बाहा में 1 लाख 66 हजार 489 मतदाता हैं. यहां कुल 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 96 संवेदनशील हैं, जबकि बरनाला में 1 लाख 77 हजार 305 मतदाता हैं. 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 37 संवेदनशील हैं.