दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को मिलने वाली धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने अब कथित तौर पर भारतीय मूल की इंटरनेशनल पंजाबी सिंगर और अमेरिका में रह रही जैस्मीन सैंडलस को भी ऐसी की धमकी दी है.
बताया जा रहा है कि जैस्मीन सैंडलस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस इन दिनों भारत में ही हैं और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज वो लाइव परफॉर्म करने वाली हैं.
बता दें कि कल एक ईमेल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट हैं और फौरन जांच शुरू कर दी गई है। ईमेल भेजने वाले शख्स ने 500 करोड़ रुपये के अलावा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की भी मांग की है। सूत्रों ने बताया है कि शुरुआती तकनीकी जांच के आधार पर मुंबई पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित किया गया है और ईमेल भेजने वाले को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। गुजरात पुलिस के अलावा एनआईए भी इस मामले की जांच कर रही है।