*मध्यप्रदेश:-* अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को हो रहा है. इस शुभ मौके पर आप भी अपने घर में श्री राम दरबार की तस्वीर स्थापित कर सकते हैं. हिंदू धर्म में राम दरबार का विशेष महत्व होता है. राम दरबार में श्रीराम और सीता सिंहासन पर विराजित होते हैं. उनके एक ओर लक्ष्मण तो दूसरी ओर भरतजी खड़े होते हैं. वहीं राम जी के चरणों के पास हनुमानजी और शत्रुघ्न जी नीचे बैठे हुए होते हैं. ये चित्र राम राज्य का प्रतिनिधित्व करता है. घर में राम दरबार की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. घर में राम दरबार रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इनकी पूजा करने से जीवन के सारे संकट टल जाते हैं. यह तस्वीर लगाने से घर के सदस्यों को भाग्य का साथ मिलता है. राम दरबार की तस्वीर हमेशा सही दिशा में लगानी चाहिए. गलत दिशा में राम दरबार लगाने से कष्टों का सामना करना पड़ता है. घर में राम दरबार रखने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जानते हैं राम दरबार से जुड़े वास्तु के नियमों के बारे में.*इस दिशा में लगाएं श्री राम दरबार की तस्वीर*श्री राम दरबार में भगवान श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी विराजमान रहते हैं. हर दिन राम दरबार की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. घर में राम दरबार की तस्वीर पूर्व दिशा में रखनी चाहिए. आप इसे मंदिर के पूर्वी दीवार पर भी लगा सकते हैं. इस दिशा में राम दरबार तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच शांति बनी रहती है. राम दरबार की तस्वीर वास्तु दोष से छुटकारा दिलाती है. राम दरबार की तस्वीर रखने से घर अनुशासन बना रहता है.*ऐसे करें राम दरबार की पूजा*सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके बाद राम दरबार को गंगा जल से साफ करना चाहिए. उन्हें पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें और उन पर रोली-फूल चढ़ाएं और राम दरबार की विधिपूर्वक पूजा करें. आरती करने और पंचामृत का प्रसाद वितरण करने के बाद राम दरबार की पूजा संपन्न मानी जाती है. घर में राम दरबार रखा है तो हर दिन पंचोपोचार विधि से उनकी पूजा करे।