
रायपुर : शहर में आयोजित फार्मासिस्ट कांफ्रेंस के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित कर रहे थे, तभी दर्शकों के बीच से अचानक भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए बोले- ‘कका अभी जिंदा है’। इसके बाद जमकर तालियां बजी और लोगों ने ठहाके लगा दिए।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मुख्यमंत्री से इस बात को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि नारे लग रहे थे, तो मैंने भी कह दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव भी मौजूद थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोगों के बीच कका के नाम से भी काफी लोकप्रिय हैं।