बिलासपुर। बिलासपुर के तखतपुर से विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह के फर्जी लेटर पैड से शिक्षिका की शिक्षा विभाग में शिकायत का मामला संज्ञान में आने के बाद संसदीय सचिव के निज सहायक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
मामले का खुलासा तब हो सका जब विभाग में शिकायत होने पर शिक्षिका राहत की गुहार लगाने संसदीय सचिव के पास ही पहुँच गई, तब संसदीय सचिव के संज्ञान में यह बात आई कि किसी ने उनका फर्जी लेटरपैड बना कर शिक्षिका को परेशान करने की नीयत से शिक्षा विभाग में उसकी शिकायत कि है। अब उनके निर्देश के बाद उनके निज सहायक ने कोनी थाने में फर्जी लेटरपैड बनाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार घुटकू संकुल में आने वाले निरतू ग्राम पंचायत के करहीपारा में स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक दुर्गा यादव के खिलाफ तखतपुर के बीइओ से वितीय अनियमितता की शिकायत संसदीय सचिव के लेटरपैड में की गई थी। शिकायत में मध्याहन भोजन में गड़बड़ी व वितीय अनियमितता की जाँच की मांग की गई थी। बीईओ तखतपुर ने एबीईओ को इसकी जांच के निर्देश दिए।