रायपुर/दुर्ग : ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाने और उनकी गति बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन विभिन्न मंडलों में ट्रैक को जोड़ने का काम कर रहा है। इसके चलते रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
रेलवे ने ज्यादातर लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इससे बिलासपुर, भाटापारा, डोंगरगढ़, दुर्ग और भिलाई से रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। 3 से 12 सितंबर तक. , इतवारी- बालाघाट-इतवारी मेमू मनी।
गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पास। विशेष. 3 से 12 सितंबर तक. गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल। 3 से मुख है. जानिए रेलवे किस तारीख से कब तक कितनी ट्रेनें रद्द करेगा. 12 सितंबर तक रद्द रहेगी. कटंगी-गोंदिया दर्रा। विशेष. 4 से 13 तक,
रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल। सितंबर तक रद्द रहेगी. 3 से 12 सितंबर तक. • गोंदिया-वडासा मेमू पास। विशेष. 3 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसन से 12 सितंबर तक।