बेमेतरा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले में कुल राशि 62 करोड़ 52 लाख रूपये निर्मित हुई है, जिसमें पोस्ट हार्वेस्ट लॉसेस की राशि 41 लाख रुपए भी शामिल है। आज दिनांक की स्थिति में कुल 61 करोड़ 77 लाख रूपये भारत सरकार की पोर्टल से डी.बी.टी के माध्यम से सीधे लाभांवित कृषकों के खाते में अंतरित की गई है।
जिले के 569 कृषकों का खाता अनवेरिफ़ाईड होने के कारण राशि 75 लाख रुपए का दावा भुगतान हेतु शेष है। उप संचालक कृषि ने समाचार पत्र में छपी खबर रबी फसल बर्बाद होने के बाद किसानों को नही मिली बीमा राशि’’ के भुगतान के संबंध में बताया कि शेष सभी कृषकों को अपने बैंक में संपर्क कर बैंक खाता अपडेट कराने के लिए जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी गई है, ताकि शीघ्र ही कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जा सके।