
अरमान रज़ा सरगुज़ा
छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सीतापुर क्षेत्र के युवा, छात्र नेता राहुल गुप्ता के संगठन के प्रति लगन, मेहनत, निष्ठा एवं उनके कार्यों से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ NSUI “प्रदेश सचिव” के पद पर नियुक्त किया है ।। ज्ञात हो कि पूर्व में NSUI शीर्ष नेतृत्व के द्वारा राहुल गुप्ता को सीतापुर विधानसभा NSUI के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी थी, जिसे राहुल एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा बखुबी निभाया गया था तत्पश्चात उनके कार्यो से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे ने पुनः नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें अपनी कार्यकारिणी विस्तार में छत्तीसगढ़ NSUI के “प्रदेश सचिव” जैसे अहम पद से नवाजा है ।।

नवनियुक्त छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश सचिव राहुल गुप्ता ने नई जिम्मेदारी सौंपने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, NSUI सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत एवं छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है एवं पूर्व की भांति संगठन के नीति – रीति के अनुरूप सदैव छात्रहित कार्यों में संकल्पित रहने का विश्वास दिलाया है ।।
