रिपोर्ट जितेंद्र साहू बिलासपुर
Hu रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी के नेतृत्व में पोस्ट में तैनात हमराह सउनि एफ आर यादव सहायक साथियों के साथ गस्त के दौरान दिनांक 22/01/2022 को एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर देख सघन पूछताछ करने पर अपना नाम दिपेद्रनाथ त्रिपाठी बताया जिसकी उम्र 35 वर्ष सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया पूछताछ पर पता चला कि मानसिक कमजोर है पोस्ट में लाया गया और पूछताछ करने पर एक मोबाइल नंबर 9628035451 बताया संपर्क करने पर शैलेंद्रनाथ त्रिपाठी नामक व्यक्ति से बात हुआ जिससे पता चला कि यह घर से बिना बताए निकल कर आया है शैलेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि उनकी खोजबीन उत्तर प्रदेश के कई शहरों ने किया जा रहा आप लोग उसे रोककर रखें घर से भटके व्यक्ति को पोस्ट पर रखा गया।
आज दिनांक 23/012022 को समय 3:00 बजे रेल सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में कुछ लोग उपस्थित हुए जिसमें एक ने अपना नाम शैलेंद्र नाथ त्रिपाठी पिता बालेश्वर नाथ त्रिपाठी उम्र 60 वर्ष निवासी चेतिया थाना मिसरौलिया जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला एवं दीपेंद्र नाथ त्रिपाठी को अपना बड़ा लड़का बताया यह भी बताया कि उनका कुछ दिनों से मानसिक स्थिति कमजोर हो गया है जिसका इलाज चल रहा है पहचान होने के बाद दीपेंद्र नाथ त्रिपाठी को स्वास्थ्य हालत में सही सलामत परिजनों को सुपुर्द कर उत्कृष्ट सशक्त विजुअल पुलिसिंग का परिचय दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी के नेतृत्व में हमराह सउनि एक आर यादव,सउनि व्ही बी सिंह महिला आरक्षक सोनिया साहू की भूमिका सराहनीय रही।