हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक धमकी भरा पत्र मिला. पत्र में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा है. पत्र मिलने की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं. आनन-फानन में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. साथ ही साथ अन्य रेलवे स्टेशनों को भी अलर्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, पत्र में हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को दिवाली के दिन बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. फिलहाल रेलवे पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पत्र में लश्कर-ए-तैयबा का नाम देख सुरक्षा एजेंसियां इसकी एंगल पर भी जांच कर रही हैं कि कहीं वाकई में तो यह पत्र आतंकी संगठन द्वारा तो नहीं भेजा गया है या फिर किसी शख्स ने शरारत की है. धमकी भरे पत्र में यमुनानगर, अंबाला, पानीपत सहित हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को दिवाली के दिन बम से उड़ने की धमकी दी गई है. यही नहीं रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ कई धार्मिक स्थलों पर भी धमाके करने की बात कही गई है. पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा हुआ है।
पत्र मिलने करे बाद रेलवे पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी जांच-पड़ताल में जुटी हैं। वहीं दूसरी तरफ रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की चेकिंग कर रही है. बिना चेकिंग किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पत्र की जांच-पड़ताल के दौरान कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई. पत्र पर जो मोहर लगी है, वह भी स्पष्ट नहीं है कि किस पोस्ट ऑफिस से पोस्ट की गई है. जगाधरी रेलवे थाने के एसएचओ विलायती राम ने बताया कि पत्र हिंदी में लिखा हुआ है. पत्र को देखने के बाद अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि यह किसी की शरारत है. यह भी बता दें कि हरियाणा में कई बार रेलवे स्टेशनों पर इसी प्रकार के धमकी भरे खत आ चुके हैं. ये खत सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. इस बार दिवाली से पहले यह पत्र मिला है।