नई दिल्ली:– टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के द गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसी के साथ ही दोनों टीमें अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन मैच के पांचवें दिन टी-ब्रेक के बाद मुकाबला शुरू नहीं हो सका. बारिश और कम रौशनी को देखते हुए मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं स्मिथ ने 101 रन बनाए थे. एलेक्स कैरी ने 70 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके थे. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया था.
टीम इंडिया के लिए राहुल का अर्धशतक
भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 260 रन बनाए. ओपनर केएल राहुल ने 139 गेंदों में 89 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. आकाश दीप ने अंत में 31 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.