
हरियाणा : जी हां, मैं आपको आज ऐसे योग के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप सुनकर हैरान तो हो ही जाएंगे साथ में आपको देखने में भी आपको काफी ज्यादा अच्छा लगेगा। जी हां मैं बताने वाला हूं आपको हरियाणा के राजेश कौशिक के बारे में जो एक केंद्रीय कर्मचारी भी हैं जिनकी उम्र 50 साल हो चुकी है । राजेश कौशिक जी ने पर्यावरण पावर योगा, नशा मुक्ति अभियान आदि विषयों को लेकर देशभर में जागरुकता अभियान शुरू किया हुआ है ।

अभी तक उनके द्वारा 400 से ऊपर संगोष्ठी की जा चुका है। सबसे बड़ी उनकी उपलब्धि अभी तक जल शीर्ष आसन्न समाधि जिसने भारत सहित विश्व के अनेक देशों के मीडिया पर जगह बनाई है। सबसे बड़ा जल शीर्ष आसन्न अभी 19 सितंबर 2021 को राजस्थान पुलिस के एसपी की समक्ष उपस्थिति में हजारों पुलिस वालों के सामने जोधपुर में लगाया गया यह जल आसन्न बंगाल की नदियों में शुरू किया था

पिछले साल जिस की समय अवधि 1 मिनट 37 सेकंड से लेकर 2 मिनट 17 सेकंड तक रही उसके बाद जोधपुर में जो जल आसन्न किया सबसे बड़ा 2 मिनट 24:00 सेकंड का रहा । आप भी पूरा वीडियो देंखे। जयहिंद जय भारत।