रायपुर. राखी सावंत ने अपने पति की गर्लफ्रेंड तनु उर्फ निवेदिता चंदेल के साथ की तस्वीरें और उससे बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है
वह एक टिकटॉकर हैं. निवेदिता चंदेल उनका असल नाम है. उन्हें इंस्टाग्राम पर आदिल खान दुर्रानी फॉलो भी करते हैं. 604k फॉलोवर्स भी हैं. हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि ये वही लड़की हैं जिसके बारे में राखी बात कर रही हैं लेकिन आदिल के फोलो करने की वजह से 99 पर्सेंट ये ही उनकी गर्लफ्रेंड हैं.
राखी के हवाले से बताया गया है कि तनु इंदौर से हैं. वहीं पर इसका एक फ्लैट भी है. इसकी एक खुद की BMW कार है. राखी के मुताबिक, तनु IIT से पास आउट हैं और अब एक बिजनेसवुमन हैं.