नई दिल्लीः सावन महीने के अंतिम दिन यानि पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई में रक्षा का वचन लेकर राखी बांधतीं है। रक्षाबंधन के दिन मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस बार रक्षा बंधन के लिए कौन सा मुहूर्त सही और किस समय पर भद्रा का प्रभाव रहेगा।
Raksha Bandhan 2022 पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2022 गुरुवार को प्रातः 10 बजकर 40 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है। पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होते ही अर्थात् 10.40 से भद्रा प्रारंभ हो जाएगी जो रात्रि में 8.53 बजे तक रहेगी। अनेक विद्वानों का मत है किरक्षाबंधन भद्रा समाप्ति के बाद अर्थात् रात्रि में 8.53 के बाद किया जाए। जबकि अनेक विद्वान यह कह रहे हैं कि रक्षाबंधन रात्रि में नहीं किया जाता है इसलिए अगले दिन 12 अगस्त को सूर्योदय से लेकर पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट तक रक्षाबंधन किया जा सकता है।
रक्षाबंधन मुहूर्त
चर : प्रातः 10.55 से 12.32 तक
अभिजित : दोप. 12.06 से 12.58 तक
लाभ : प्रातः 12.32 से दोप. 2.09 तक
अमृत : दोप 2.09 से 3.46 तक
शुभ : सायं 5.23 से 7 तक