
अरमान रज़ा सरगुज़ा
सरगुज़ा-अंबिकापुर घड़ी चौक पीड़ित इंप्रेसिव दास को लेकर रैली निकला जिसमें लोगों की मांग यह है कि अपराधी को की तो फांसी की सजा या बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली से मार देना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि अगर अपराधी को सजा नहीं मिली तो फिर से हम चक्का जाम या भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसमें प्रमुख भूमिका छात्र नेता ज्ञान तिवारी खुशबू यादव शिवम सिंह रितु बघेल मोनिका राहुल सिंह राजपूत शिवम गुप्ता विशाल गुप्ता अमित मिश्रा राजेश गुप्ता नंदी आदि उपस्थित रहे!
