मुंबई : महिलाओं को लेकर विवादित बयान देने के बाद बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे में बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला जिसके बाद से हंगामा मच गया हैं. ऐसे में अब योग गुरु बाबा रामदेव मुश्किल में हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र महिला आयोग ने विवादित बयान को लेकर बाबा रामदेव को नोटिस भेजकर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र महिला आयोग के ट्विटर अकाउंट से दी गई है.
ठाणे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा रामदेव ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला अशोभनीय बयान दिया है. उनके बयान की शिकायत महिला आयोग में आई है. महाराष्ट्र महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया।हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. बाबा रामदेव दो दिनों में आयोग के कार्यालय में अपने बयान का खुलासा करें, ‘महिला आयोग ने ट्वीट किया. जो अब सुर्ख़ियों में है.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की मौजूदगी में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि महिलाएं साड़ी पहनकर अच्छी लगती हैं. सलवार कमीज पहन कर भी अच्छी लगती हैं. मेरी नजर में कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.