रामपुर : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मैदान में जोरों से प्रचार-प्रसार के लिए उतर गए हैं, लेकिन वे समस्याओं पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। रेवड़ियां बांटने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और वोटरों को बड़े-बड़े सपने दिखा रहे हैं। क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि पानी, बिजली, सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा देने की बात कोई नहीं कर रहा है।
पार्टियों के प्रत्याशी सिर्फ अपने मेनिफेस्टो पर सिर्फ भरोसा जीतने में लगे हुए हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कुदमुरा-श्यांग मार्ग ,कुदमुरा मदवानी मार्ग जर्जर,वनांचल में शिक्षा की कमी,स्वास्थ्य सुविधाओं,रास्ट्रीय बैंक शाखा नही है।क्षेत्र के ग्रामीणजन चाहे शिक्षा ,स्वास्थ्य, बैंक सम्बन्धित ,कोरबा जिला मुख्यालय पर निर्भर हैं।वहीं वनांचल क्षेत्र में बिजली की भी समस्या है लोगों को 5 घण्टे ही बिजली मिल रही है।बिजली सबस्टेशन की मांग भी कर चुके हैं। लेकिन आश्वासन दिया जाता है।