नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर के कथित तौर पर 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब पूनावाला की वैन पर सोमवार को कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। ये हमला उस वक्त हुआ जब दिल्ली पुलिस आफताब को एफएसएल बिल्डिंग लेकर पहुंची थी। वैन के पहुंचते ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अपनी कार को पुलिस वैन को ओवरटेक करके उसके सामने खड़ी कर दी।
इसके बाद उन्होंने तलवार निकाला और वैन में मौजूद पुलिस अधिकारियों पर तान दिया। जवाब में पुलिस अधिकारी ने भी पिस्तौल निकाली और हवाई फायरिंग करने के पोजिशन में आ गए, इसके बाद भी हमलावर पीछे नहीं और पुलिस अधिकारी को तलवार से डराते रहे।
इससे पहले कि ड्राइवर वैन को वहां से आगे ले जाता, हमलावरों ने वैन के पिछले दरवाजे को खोल दिया। इसी वैन में आफताब मैजूद था। हमलावरों ने दरवाजा खोल उसे मारने के लिए आगे बढ़े, तभी वैन के अंदर आफताब के साथ मौजूद पुलिसकर्मी ने हमलावरों पर बंदूक तान दी। इस वजह से हमलावर पीछे हट गए। इसके बाद पुलिस वैन का दरवाजा बंद किया गया और वैन को आगे ले जाया गया. इस दौरान भी हमलावर वैन पर तलवार से हमला करते रहे।
हम उसके 70 टुकड़े करेंगे
हमलावरों ने पुलिस की गिरफ्तारी पर कहा हमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें अपनी बहन बेटियों को बचाना है, इसके लिए हमें कानून को हाथ में लेना पड़े तो भी हम लेंगे। एक हमलावर ने कहा, हम एक बार रात को 11 बजे भी आए थे लेकिन आफताब नहीं मिला। बहुत दिन से आफताब को खोज रहे थे. आज भी सुबह 8 बजे से यहां बैठे थे। हम उसे फाड़ देंगे।