Lieutenant Vanshika Pandey: शहर की वंशिका पांडे ने जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. वंशिका पांडे को भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

राजनांदगांव में पली-बढ़ी वंशिका पांडे को 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से विभूषित किया गया. वहीं उसके बाद राजनांदगांव शहर में आगमन पर लोगों ने वंशिका पांडे का स्वागत किया वंशिका पांडे छत्तीसगढ़ से प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनी है.
राजनांदगांव शहर के जूनीहटरी में रहने वाली वंशिका पांडे ने जिले का नाम रोशन करते हुए भारतीय थल सेना में उन्हें लेफ्टिनेंट का पद मिला है. वहीं छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव वंशिका पांडे ने हासिल किया है.लेफ्टिनेंट बनने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला बनने का गौरव वंशिका पांडे को प्राप्त हुआ है.

पासिंग आउट परेड के बाद राजनांदगांव पहुंची वंशिका पांडे का लोगों ने भव्य स्वागत किया वंशिका पांडे ने जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है और भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनी है.(Vanshika Pandey lieutenant)