यदि आप भी सरकार की तरफ से मुफ्त में मिलने वाले राशन को प्राप्त करते हैं और आपको भी मिलता है मुफ्त राशन, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदे की साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपके लिए बताने वाले हैं ऐसी खबर, जिसको सुनकर आपको एक झटका सा लग जाएगा। बता दें कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड का वेरिफिकेशन कराना अनवार्य है। ऐसा नहीं करने पर आपको मिलने वाला राशन मिलना बंद हो जाएगा। सरकार ने मुफ्त राशन योजना का फायदा लेने वाले लोगों को अपना राशन कार्ड बचाने का एक और मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आपको क्या करना है।
राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक-
बता दें कि यदि आपने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो आपको जल्द ही इसे करा लेना होगा। आपने ऐसा करने में जरा भी लापरवाही की तो आपका राशन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा और आपको भी फिर फ्री राशन मिलना बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 30 सितंबर 2023 के पहले ही आपको अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। इसके बाद राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आप यदि 30 सितंबर 2023 के पहले अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका राशन कार्ड डिलीट हो सकता है। जिन व्यक्तियों का भी राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा, उन व्यक्तियों को फ्रिज मानकर उनका आधार कार्ड डिलीट कर दिया कर जाएगा। उनका डाटा न होने पर राशन मिलना बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश सारे ही राशन कार्ड केंद्र में जारी कर दिया गया है।
सभी सदस्यों का आधार जरूरी-
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको आपके घर के सभी छोटे-बड़े सदस्यों का आधार नंबर देना होगा। राशन कार्ड को डिलिट होने से बचाने के संबंधित डीलर या प्रखंड आपूर्ति शाखा में आवेदन के साथ आधार नंबर दे सकते हैं।