लखनऊ : उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से मुख्य सेविका के पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन UPSSSC PET 2021 स्कोरकार्ड के माध्यम से होगा। हेड सर्वेंट के पदों पर जारी इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो गई थी। इस वैकेंसी में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को यूपी बाल विकास सेवा के तहत की जाएगी।
कुल 2693 पदों पर होगी भर्तियां
Government jobs 2022: UPSSSC की ओर से मुख्य सेविका के पदों पर जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2693 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 05 जुलाई 2022 को जारी हुई थी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 03 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 24 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया है।
Government jobs 2022: इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं।