नई दिल्ली : लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक ने सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है। जिसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinIndiancoastguard.cdac.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते है।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के विभिन्न पदों पर कुल 260 भर्ती होनी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 27 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर नाविक के कुल 260 पदों को भरा जाएगा। जिसमें नॉर्थ रीजन के लिए 79 पद, वेस्ट रीजन के लिए 66 पद, नार्थ ईस्ट रीजन के लिए 68 पद, ईस्ट रीजन के लिए 33 पद, नार्थ वेस्ट रीजन के लिए 12 पद और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रीजन के लिए 3 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
नाविक कोस्ट गार्ड के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से भौतिक और गणित विषय के साथ 12 वीं की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
नाविक कोस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल आऔर अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
वहीं नाविक के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए छूट प्रदान की गई है। आपको बता दें इन पदों पर आवेदन शुल्क का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।