कोरबा:–राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के प्लान आफ एक्शन में पैरा लीगल वालंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना अनुमोदित है परिपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कुमारी डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्त प्रशिक्षित पैरालीगल वॉलिंटियरों की रिफ्रेशर समीक्षा बैठक आहूत की गई।
युक्त समीक्षा बैठक में कुमारी डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के नेतृत्व में प्रशिक्षित पैरा लीगल वालेंटियरों द्वारा नालासा द्वारा संचालित समस्त 11 योजनाओं का जिला एवं तालुका स्तर के समस्त पिछड़े ग्रामों दुर्गम स्थलों पर प्रचार प्रसार किया जाकर आम जनों को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने प्रेरित करने दैनिक रूप से अधिक जागरूकता शिवरो का आयोजन करने आम जनों को अधिक से अधिक जानकारी देकर जागरूक करने ADR भवन में आयोजित हुई।
युक्त अवसर पर प्रशिक्षित वॉलिंटियरों ने एक्शन माह फरवरी 2025 में दिए निर्देशानुसार नालसा “वरिष्ठजन” योजना अंतर्गत प्रावधानों की जानकारी प्रदान की।