– खबरदार! आपकी जेब में पड़ा 50-2000 रुपए का नोट कहीं नकली तो नहीं ? एक बार चेक जरूर कर लीजिए. क्योंकि RBI ने इस Denomination के नोट को लेकर ग्राहकों को आगाह किया है.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank of India) के मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जालसाजों ने अब बड़े Currency note के बजाय छोटे नोटों के साथ खिलवाड़ शुरू किया है. यानि वे छोटी करंसी के नकली नोट बाजार में फैला रहे हैं. RBI ने लोगों को नकली नोट के इस्तेमाल के लिए सतर्क किया है. साथ ही असली और नकली नोट की पहचान करना भी बताया है.
खबरों के मुताबिक RBI ने बताया कि लोग कैसे नकली नोट की पहचान कर सकते हैं और ग्राहक बैंक की सेवा से संतुष्ट नहीं हैं या कोई समस्या है तो कैसे शिकायत दर्ज कर सकते हैं.ऐसे करें नोट की पहचान-50 रुपए के असली नोट में Front में मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान कीजिए.देवनागरी में ५० लिखा है.बीच में महात्मा गांधी की फोटो हैमाइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50’ लिखा है.demetalised security thread है जिस पर ‘भारत’ और RBI दर्ज है.
दाईं ओर अशोक Ashoka Pillar emblem हैइलेक्ट्रोटाइप (50) वॉटरमार्क हैनंबर पैनल ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखे होते हैं.2 हजार के नोट के बाद RBI ने 100 रुपये के नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, आपके लिए जानना जरूरीReverse में ऐसे पहचानें नोट-50 रुपए के नोट में पीछे की तरफ छपने वाला साल, स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन, Language पैनल और आकार 66*135 mm होता है. जबकि 200 रुपए के नोट में लगभग सभी चीजें वहीं होती हैं.इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का धागा नीले रंग में दिखाई देता है.