उत्तर प्रदेश:- पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. 23, 24, 25 और 30 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा कराई गई थी.
UPPRPB ने लिखा- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.
बोर्ड ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु…
ऐसे करें चेक
सबसे पहले आपको uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
कैंडिडेट अपना लॉगइन इस वेबसाइट पर कर सकते हैं- ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, और जन्मतिथि एंटर करनी होगी.
फिर कैप्चा भर करे आपको साइन करना होगा.
इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
अगर आप परीक्षा में पास हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा- Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST.
रिजल्ट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और आपका नाम दिखेगा. पास होने वाले अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकरेशन और फिजिकल टेस्ट होगा. उसकी तारीख का ऐलान बाद में होगा.
माना जा रहा है कि तारीखों का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगा. यूपी पुलिस की आंसर की अभ्यर्थियों के लिए 9 नवंबर तक ऑनलाइन थी. आंसर की हटाए जाने के 12वें दिन यूपी पुलिस के परिणाम घोषित किए गए हैं.
यूपी पुलिस परीक्षा में कितना गया कट ऑफ
सामान्य वर्ग के पुरुषों का मेरिट 214 गया है वहीं महिलाओं की मेरिट 203 है. इसके अलावा ओबीसी वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की मेरिट 198 नंबर व महिलाओं की 189 नंबर गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS का कट ऑफ इस बार ओबीसी से कम है. EWS वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की मेरिच 187 और महिला अभ्यर्थियों की मेरिट 180 गई है.